
नोकिया के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। उन्हें एक बार फिर अपना वही पसंदीदा ब्रांड बाजार में बिकता नजर आएगा। स्मार्टफोन की दुनिया में नोकिया एक ऐसा एंड्राइड फोन ला रहा है, जिसकी खूबियां आपको हैरत में डाल देंगी। नोकिया नाम के साथ जो स्मार्ट फोन माइक्रोसॉफ्ट लेकर आने वाली है उसका नाम NOKIA C1 हो सकता है।
NOKIA C1 माइक्रोसॉफ्ट की उम्मीद
NOKIA C1 के फीचर्स ऐसे है जो ग्राहकों को एक बार फिर अपनी ओर आकर्षित करने का काम करेंगे। यह फोन बाजार में मौजूद स्मार्टफोन को टक्कर देने में कारगर साबित हो सकता है। NOKIA C1 ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान रखते हुए 4G डाटा स्पीड के साथ एंड्राइड 6.0 मर्शमैलो टेक्नोलॉजी के साथ काम करेगा। यह स्मार्टफोन खूबसूरत फुल मेटलिक बाड़ी और स्लिम शेप के साथ नजर आएगा जिसमें कपनी द्वारा बनाया गया अपना स्पेशल Z लांचर मौजूद होगा।
इस फोन में 5.5 इंच की IPS LCD कैपेसिटिव टचस्क्रीन के साथ दी जायेगी। डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1080 X 1920 पिक्सल, सीपीयू 1.8 GHz कोर्टेक्स A-72, जीपीयू एड्रेनो 510, इंटरनल मेमोरी 32GB, 2GB रैम, फ्रंट कैमरा 5 मेगा पिक्सल और बैक में 13 मेगा पिक्सल कैमरा आटोफोकस और एलईडी फलैश के साथ, जियो टैगिंग, टच फोकस, एचडीआर, बेहतरीन वीडियो क्वालिटी साथ ही और भी बहुत कुछ मौजूद है।
माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में घोषणा की थी कि कंपनी नोकिया के पुराने फीचर्स वाले स्मार्टफोन को कुछ नये अंदाज में दुनिया के सामने पेश करेगी। माइक्रोसॉफ्ट अगले तीन साल में ब्रांड और प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए 500 करोड़ डॉलर खर्च करने का मन बना चुकी है।
वीडियो देखें :-
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=wEZpcMR64Ko]