नोएडा: सेक्टर 18 की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग..
नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित एक इमारत में भीषण आग लग गई! आग की सूचना मिलते ही रस्सियों की मदद से लोगों को बचाया जा रहा है

नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित एक इमारत में भीषण आग लग गई , आग की सूचना मिलते ही रस्सियों की मदद से लोगों को बचाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई हैं। जानकारी के मुताबिक, इमारत के अंदर एक दुकान में आग लगी थी। आग की वजह से दफ्तरों में काम कर रहे लोग इमारत से बाहर नहीं निकल पा रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद कुछ लोग आग से बचने के लिए चौथी मंजिल से कूदते नजर आए। चौथी मंजिल से कूदने के दौरान दो युवक घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
सेक्टर 18 स्थित अट्टा मार्केट में बनी एक बहुमंजिला इमारत में मंगलवार दोपहर को भीषण आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया। इसके बाद कुछ लोग आग से बचने के लिए चौथी मंजिल से कुद गए। जिसमें दो युवक घायल हो गए। जिन्हें हाॅस्पिटल पहुंचाया गया है। मौके पर 5 फायर टेंडर आग बचाने के लिए पहुंची है। जानकारी के अनुसार आग नीचे बनी किसी दुकान में लगी है। इसके कारण नीचे धुंआ भर गया है। ऐसे में ऊपर ऑफिसेज में काम कर रहे लोग नीचे नहीं उतर पा रहे हैं। वहीं कुछ युवक जान बचाने के लिए छत पर चढ़ गए हैं। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है।