प्राशासन का चला बुलडोजर, सैनिक फार्म हाउस हुआ ध्वस्त

अवैध कब्जे पर प्राधिकरण का बुलडोजर लगातार चल रहा है। एसे में नोएडा अथॉरिटी और सिचाईं विभाग ने संयुक्त रूप से नोएडा के सेक्टर-150 में अवैध निर्माण को हटाने के लिए चला बुलडोजर। यहां करोड़ों रुपए की लागत से तैयार सैनिक फार्म हाउस को ध्वस्त कर दिया गया, फार्म हाउस डूब क्षेत्र की जमीन को कब्जा करके बनाया गया था, जिसमे कामर्शियल गतिविधियां भी की जाती थी, कार्यवाही अब भी जारी है, प्राधिकरण अब फार्म हाउस मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने जा रहा है।

आज सुबह 10 बजे से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी गई थी, इसमे  नोएडा प्राधिकरण के सर्किल टीम, भू लेख विभाग के अलावा सिचाईं विभाग के मिलाकर 70 कर्मचारी और पांच जेसीबी लगे थे, इसके अलावा भारी पुलिस बल अलग से मौजूद रहा, करीब दो घंटे में फार्म हाउस को ध्वस्त कर दिया गया।

LIVE TV