उपेंद्र कुशवाहा की इस बात से नीतीश कुमार की कुर्सी हिली ही नहीं, बल्कि जा भी सकती है!
पटना। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को कहा कि नीतीश कुमार करीब 15 वर्ष से मुख्यमंत्री के पद पर हैं, अब उन्हें खुद ही इस पद को छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीतीश ने 15 साल तक बिहार की सेवा की, अब के किसी और व्यक्ति को मौका देना चाहिए।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री ने बातचीत करते हुए कहा, “मैं राजनीति के तौर पर यह नहीं कह रहा हूं। नीतीशजी हमारे भी नेता रहे हैं। बिहार की जनता ने उन्हें लगभग 15 साल मौका दिया है। मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि नीतीश कुमार को खुद पद छोड़ देना चाहिए और बिहार में किसी और को मौका देना चाहिए और उन्हें बड़ी राजनीति करनी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “उन्होंने (नीतीश) ने 15 साल तक यहां की जनता की सेवा की है। 15 वर्ष कोई कम समय नहीं होता है। आखिर नेता मौका क्यों मांगता है। मौका इसलिए मांगता है, ताकि वह अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर सके। मैं उनके व्यक्तित्व को जानता हूं। मुझे लगता है कि वो खुद कहेंगे कि वो अगले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे।”
यह भी पढ़ें:- शाह आयोग गलत, खनन घोटाला सिर्फ 100 करोड़ रुपये का : मनोहर पर्रिकर
उल्लेखनीय है कि इससे कुछ दिन पहले रालोसपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नागमणि ने अगले विधानसभा चुनाव में कुशवाहा को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताया था।
यह भी पढ़ें:- केरल उच्च न्यायालय ने दुष्कर्म के दूसरे आरोपी पादरी की जमानत की मंजूर
इसके बाद राजग में शमिल जद (यू) और रालोसपा आमने-सामने आ गए थे। कुशवाहा के इस बयान के बाद भी तय है कि राजग के इन दो घटक दलों के बीच आंतरिक बयानबाजी का दौर शुरू होगा।
देखें वीडियो:-