‘किक्स’ को भारत में लांच करने को बेकरार निसान, फ्रेश डिजाइन होगा खास आकर्षण

नई दिल्ली| भारत में निसान की बहुप्रतिक्षित एसयूवी निसान किक्स का स्केच जारी कर दिया गया है। इंटरनेशनल मार्केट में निसान किक्स पहले से ही बिक रहा है। भारत में आने वाली निसान किस्क इंटरनेशनल मार्केट में बिक रही निसान किक्स की तरह ही होगी लेकिन फिर भी इसकी डिजाइन इत्यादि में भारत के हिसाब से कई बदलाव किये गए हैं।
'किक्स' को भारत में लांच करने को बेकरार निसान, फ्रेश डिजाइन होगा खास आकर्षण

निसान किक्स एक फाइव-सीटर एसयूवी है। भारत में इसे एकदम फ्रेश डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। निसान किक्स को टेरानो के ऊपर प्लेस किया जाएगा। भारत में लॉन्च होनेवाली निसान किक्स इंटरनेशनल मॉडल से ज्यादा लंबी और बड़ी होगी।

इसका व्हीलबेस भी पहले से बड़ा होगा, जिसके कारण स्वाभाविक ही केबिन के स्पेस में इजाफा होगा और साथ ही बूट स्पेस अर्थात डिक्की भी बढ़ जाएगी।

निसान किक्स में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी और इसमें मौजूदा 1.5 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन ही दिया जा सकता है।

पेट्रोल इंजन 104 बीएचपी की पावर और 142 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है वहीं डीजल इंजन 104 बीएचपी की पावर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।
यह भी पढ़ें: खेती-किसानी को नया आयाम देगा ये नया आटोमेटिक ट्रैक्टर, फार्मट्रैक ने किया लांच
निसान किक्स के 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और डीजल में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। ग्लोबली निसान किक्स में ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प मिलता है लेकिन इंडिया स्पेक किक्स में शायद ही ऑल-व्हील-ड्राइव दिया जाए।

इसका मुख्य कारण है कि कंपनी इसे किफायती दाम में उतारना चाहती है और इससे निश्चित ही कीमतों पर कुछ असर पड़ेगा। हालांकि निसान किक्स में ऑटोमैटिक का विकल्प दिया जाएगा।

LIVE TV