रवि शास्त्री को लेकर निम्रत ने तोड़ी चुप्पी कहा अफवाहें हो सकती हैं हानिकारक

मुंबई| भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ अपने अफेयर को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहीं खबरों को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री निम्रत कौर ने चुप्पी तोड़ी है। निमरत ने ट्वीट कर इस खबर को काल्पनिक बताया।

ravi-nimrat

हालांकि, निम्रतने ट्वीट में इस खबर या शास्त्री का कोई जिक्र नहीं किया, लेकिन उनके ट्वीट को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी और शास्त्री की अफेयर की खबरों को लेकर ही यह ट्वीट किया है।

अभिनेत्री निम्रत कौर ने अपने संबंधों को लेकर उड़ रहीं सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा है कि उनके बारे में हर खबर, कहानी हानिकारक हो सकती है। रपटों के मुताबिक, निम्रत और भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री दो साल से एक-दूसरे के साथ डेटिंग कर रहे हैं।

ravi-nimrat

अफवाहों का पर्दाफाश करते हुए निम्रत ने बिना किसी का नाम लिए सोमवार को कहा, “सच्चाई : मुझे एक रूट केनाल की आवश्यकता हो सकती है। कहानी : आज मैंने बाकी सब चीजों के बारे में पढ़ा। अधिक सच्चाई : मनगढ़ंत कहानी अधिक हानिकारक हो सकती है, सोमवार की उदासी बरकरार और मुझे आइसक्रीम पसंद। आगे तनावमुक्त अच्छे दिन।”

ये भी पढ़े:-80 के दशक के अभिनेता ने 30 हज़ार में ख़रीदा बेस्ट एक्टर का अवार्ड, मना रहे 65वां जन्मदिन

निम्रत इससे पहले अल्ट बालाजी की वेब श्रृंखला ‘द टेस्ट केस’ पर काम कर चुकी हैं।

2015 में निम्रत ने अमेरिकन टेलीविज़न सीरीज Homeland में भी काम किया है सीरियल में वे एक एजेंट की थी और इसके बाद 2016 में एक फिल्म आई “ एयरलिफ्ट” जो कुवैत से भारतीयों को निकालने के एक रियल इवेंट पर आधारित थी जिसमे निम्रत ने अक्षय कुमार के साथ काम किया है |

LIVE TV