80 के दशक के अभिनेता ने 30 हज़ार में ख़रीदा बेस्ट एक्टर का अवार्ड, मना रहे 65वां जन्मदिन

मुंबई. बॉलीवुड में अपने अभिनय से दुनियाभर में तहलका मचाने वाले अभिनेता चिंटू यानि ऋषि कपूर का अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं।

ऋषि कपूर ने ‘मेरा नाम जोकर’ से बाल कलाकार के रूप में बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था। इस फ़िल्म के लिए उन्होंने डेब्यू चाइल्ड अभिनेता का नेशनल अवार्ड भी मिला था।

Rishi Kapoor

एक्टर ऋषि कपूर ने 45 साल पहले ‘बॉबी’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। बतौर एक्टर ऋषि पहली बार फिल्म ‘बॉबी’ में नजर आए थे। बड़े पर्दे पर ऋषि कपूर की चॉकलेट ब्वॉय वाली छवि को काफी पसंद किया जाता था. साथ ही इनके इश्क़िया मिज़ाज होने की वजह से चर्चा में बने रहते थे.

ऋषि कपूर एक ऐसे अभिनेता है जो बिना किसी लाग लपेट के अपनी बात खुलकर कहते हैं.

Rishi Kapoor

ऋषि कपूर ने अपनी किताब ‘खुल्लम खुल्ला ऋषि कपूर अन्सेन्सर्ड’  में लिखा है- ”हां…मैंने बेस्ट एक्टर का अवार्ड खरीदा है और इसीलिए अमिताभ बच्चन नाराज़ हैं।”

ऋषि कपूर ने बताया कि उन्होंने ‘बॉबी’ फ़िल्म के लिए भी 30 हज़ार रूपये में बेस्ट एक्टर का अवार्ड खरीदा था।

इतना ही नहीं, ऋषि कपूर बताते हैं कि अमिताभ बच्चन इसलिए उनसे काफी समय तक नाराज़ थे क्योंकि उन्हें लगा वो ‘ज़ंजीर’ के लिए जीतेंगे।

Rishi Kapoor

हाल ही में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की ‘102 नॉट आउट’ एक साथ देख चुके हैं!

ऋषि कपूर की शादी बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर से हुई है. नीतू और ऋषि ने 12 फिल्मों में अभिनय किया है. ऋषि कपूर और नीतू ने शादी से पहले एक-दूसरे को पांच साल तक डेट किया था, उसके बाद वे शादी के बंधन में बंध गए. उनके रणबीर कपूर और रिधिमा कपूर दो बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें:-करीना कपूर खान ने कहा असाधारण कलाकार हैं बाजीराव

राजा’, ‘डॉन्ट स्टॉप ड्रीमिंग’ ‘नमस्ते लंदन’, ‘लव के चक्कर में’, ‘फना’,’प्यार में ट्विस्ट’, ‘हम तुम’, ‘तहजीब’, ‘कुछ तो है’, ‘ये है जलवा’, ‘कुछ खट्टी कुछ मीठी’, ‘राजू चाचा’, ‘कारोबार’, ‘जय हिन्द’, ‘कौन सच्चा कौन झूठा’, ‘प्रेम ग्रंथ’, ‘दरार’, ‘इज्जत की रोटी’, ‘घर घर की कहानी’, ‘दोस्ती दुश्मनी’, ‘राही बदल गए’, ‘तवायफ’ जैसी दर्जनों फिल्मों में काम किया हैं

LIVE TV