Nikita Murder Case: निकिता हत्याकांड पर भड़के बाबा रामदेव, बोले- हत्यारों को चौराहे पर दी जाए फांसी

नितिका गोलीकांड मामले में लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं इस मामले में अब योगी गुरू बाबा राम देव ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ हत्याकांड के आरोपियों को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए। जिससे इस तरह की घटना पर रोक लग सके।

पतंजलि योगपीठ में एक धार्मिक आयोजन में बाबा रामदेव पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब तक दोषियों को चौराहों पर फांसी जैसी सजा नही दी जाएगी,तब तक सरे बाजार होने वाले ऐसे अपराध नही रूक पाएंगे।

बाबा रामदेव ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराधों से भारत व भारत माता कलंकित हो रही हैं। केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों को लव जिहाद को लेकर कड़े कानून बनाये जाने चाहिए साथ ही अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए।

उन्होंने इस मामले में इस्लामिक गुरूओं और मौलवियों से भी कहा कि लव जिहाद का खिलाफत करें ताकि समाज मे हो रहे जघन्य अपराधों को रोका जा सके।

बता दें नितिका हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बीते सोमवार को छात्रा अपने कॉलेज से परीक्षा देकर आ रही थी उसी दौर मुख्य आरोपी तौसीफ अपने दोस्त के साथ उसके आने की इंतजार कर रहा था जैसे ही नितिका आई तौसीफ ने उसे अपनी कार की तरफ खीचने की कोशिश की पर नितिका अपने आप को उससे छूड़ने में सफल रही । जिसके बाद तौसीफ ने तुरन्त छात्रा को गोली मार दी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

LIVE TV