#Welcome2018: सेलिब्रेशन में डूबी दुनिया लेकिन इन जगहों पर नहीं मनेगा नया साल

नया साल आज दुनिया में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. लेकिन कई ऐसी जगहें हैं, जहां 1 जनवरी को नया साल नहीं मनाया जाता है. नए साल के मौके पर हर जगह खुशियां ही खुशियां हैं. कुछ लोग पार्टी तो कुछ अपनी छुट्टियां मनाने के लिए अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच चुके हैं. दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहां नया साल 1 जनवरी को नहीं मनाया जाता. आइए, जानते हैं दुनिया के ऐसे देशों के बारे में.

जापान

जापानी लोग पहले 20 जनवरी से 19 फरवरी के बीच में नया साल सेलिब्रेट करते थे, जिसे याबुरी कहा जाता है. अब जापानी लोग नए साल का जश्न 3 जनवरी को करते हैं.

थाईलैंड

थाईलैंड में नया साल 13 से 15 अप्रैल में मनाया जाता है. म्यांमार में इसे तिजान भी कहा जाता है. इस समय लोग बड़े ही धूमधाम से नए साल का जश्न मनाते हैं.

ईरान

ईरान में मनाए जाने वाले नौरोज यानी नए साल को सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने पर मनाया जाता है. यह लोग प्राचीन समय से इसी दिन नया साल शुरू करते आ रहे हैं.

म्यांमार

म्यांमार में भी 13 से 15 अप्रैल में मनाया जाता है. म्यांमार में इसे तिजान भी कहा जाता है. यहां नया साल खास अंदाज में मनाया जाता है.

तमिलनाडु

तमिलनाडु में आधिकारिक तौर पर 15 जनवरी को नए साल मनाया जाता है. तमिल लोगों इसे पोंगल भी कहते है.

 

 

LIVE TV