नए साल के जश्न का मजा होगा चार गुना, जब करेंगे इन जगहों की सैर  

जगहों की सैर2017 अब कुछ दिनों में अलविदा कहने वाला है. अभी से लोगों ने नए साल के वेलकम के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. कुछ लोग अपने शहर से बाहर जाकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं तो कुछ घर में ही धमाकेदार पार्टियां करते हैं. अधिकतर लोग नए साल को खास बनाने के लिए घूमना पसंद करते हैं. नए साल में कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो भारत की इन जगहों की सैर करें, जहां हजारों-लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं.

शिमला

पहाड़ों के बीच नए साल की शुरुआत करना चाहते हैं तो शिमला भी बहुत अच्छा है.

देहरादून और मसूरी

देहरादून का प्राकृतिक वातावरण ताजगी से भर देगा. यहां सहस्त्र धारा और टपकेश्वर महादेव मंदिर देखने के बाद यहां से करीब 40 किमी दूरी पर मसूरी है. मसूरी में केम्पटी फॉल, धनौल्टी, लेक मिस्ट और गन हिल देख सकते हैं.

मनाली

नए साल की शानदार शुरुआत करने के लिए पर्यटको को मनाली बहुत पसंद आता है. मनाली में नाग्गर किला, हिडिंबा देवी मंदिर, झरना, सोलंग घाटी सहित कई दर्शनीय स्थल हैं. इसके अलावा रोहतांग वैली भी घूम सकते हैं, जो कि बर्फ से ढकी होती है.

हरिद्वार और ऋषिकेश

हरिद्वार के घाट पर शाम की गंगा की आरती जरूर देखना चाहिए. यहां हर की पौड़ी, मनसा देवी के मंदिर, रोप वे और लक्ष्मण झूले के बाद शॉपिंग का भी समय निकाल सकते हैं. यहां जाकर शांति से गंगा के किनारे बैठने से सुकून मिलता है.

गोवा

अगर नए साल की शुरुआत जश्न की तरह करना चाहते हैं तो गोवा की सैर करें. यहां न्यू ईयर की पार्टी पूरी रात चलती है. गोवा आने के लिए सभी बड़े शहरों से वायु, सड़क या रेल मार्ग का उपयोग किया जा सकता है.

मुंबई

हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने मुम्बई आते हैं मुंबई में गेट वे ऑफ इंडिया, जुहू बीच, मरीन ड्राइव, एलिफेंटा केव, सिद्दिविनायक मंदिर, एस्सल वर्ल्ड, मुंबई के बाजार आदि जगहों पर आप घूम सकते हैं.

जयपुर

नए साल में राजस्थान जाना चाहते हैं तो जयपुर बहुत अच्छा विकल्प है. नए साल के जश्न के लिए यहां देश-विदेश से हजारों पर्यटक पहुंचते हैं. जयपुर में सिटी पैलेस, हवा महल, जंतर-मंतर, आमेल का किला आदि देखने लायक जगहें हैं.

अमृतसर

हर साल लाखों पर्यटक अमृतसर और स्वर्ण मंदिर पहुंचते हैं. यहां के पवित्र जल में उगते सूरज को देखना बहुत ही आनंददायक होता है.

मथुरा और वृंदावन

नए साल की शुरुआत श्रीकृष्ण की भक्ति के साथ करना चाहते हैं तो दिल्ली से केवल 160 किमी दूर मथुरा है. यहां श्रीकृष्ण जन्मभूमि, गोपेश्वर महादेव मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, वृंदावन, गोकुल, गोवर्धन पर्वत सबसे खास जगहें हैं.

नई दिल्ली

नए साल की पार्टी के लिए दिल्ली भी बहुत अच्छा विकल्प है. यहां घूमने के लिए बहुत सी जगहें हैं. जैसे लाल किला, कुतूब मिनार, लक्ष्मी नारायण मंदिर, लोटस टेंपल, गुरुद्वारा बंगला साहिब, जंतर-मंतर, इंडिया गेट, राज घाट सहित कई गार्डन भी हैं.

LIVE TV