NEW YEAR 2021 : भारत के इन पांच खूबसूरत जगहों पर करें नए साल का शुभारम्भ,देखने को मिलेगा दिलकश नजारा

नए साल 2020 को अलविदा कहने के लिए बस अभी कुछ दिन ही बचे हैं,नए साल का नाम सुनते ही सभी के मन में उत्साह भर जाता हैं। सभी अपने नए साल की सुरुवात ख़ुशी और उत्साह के साथ के साथ करना चाहते हैं। खासतौर पर देखा जाय तो इस साल हम सभी का ज़्यादातर समय अपने-अपने घरों में गुज़रा है, ऐसे में हम चाहेंगे कि साल के अंत की सुरुवात हंसी और खुशी भरी यादों के साथ किया जाए।

हर साल लोग नए साल को खास बनाने के लिए कई तरह की कोशिशें करते हैं, जैसे घूमने का प्लान, फिल्म देखने का या फिर पार्टी करने का। अगर आप भी इस साल नए साल पर कुछ खास करने की सोच रहे हैं, तो हम आपका काम आसान बना सकते हैं। आप देश के इन 5 शहरों की यात्रा कर नए साल का जश्न यहीं मना सकते हैं।

गोवा

जब बात आती है नए साल के जश्न की तो गोवा एक ऐसा शहर है जिसका नाम सबसे ऊपर आता है। गोवा में हर साल दिसंबर के महीने में सनबर्न फेस्टीवल मनाया जाता है। इसी वजह से दिसंबर और जनवरी में ये शहर सैलानियों से भरा होता है। गोवा में नए साल का जश्न मनाने का मज़ा ही कुछ और है। क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक गोवा की नाइटलाइफ, बीच पार्टियां, पब, बार, कैफे और जगमगाती सड़कें यात्रियों को आकर्षक करती हैं। इसमें कोई शक़ नहीं कि गोवा भारत की सबसे रोमांचक जगहों में से एक है।

केरल

केरल भी बेहद खूबसूरत और पर्यटकों को आकर्षक करने वाली जगह है। प्रकृति के चाहने वालों के लिए दक्षिण भारत में बसा केरल बेस्ट जगह है। जहां खूबसूरत नज़ारों के साथ बीच का मज़ा भी लिया जा सकता है। आप चाहें तो यहां भी परिवार के साथ नए साल का जश्न मना सकते हैं।

रामगढ़

उत्तराखंड के पहाड़ों में छोटा सी जगह रामगढ़ के बारे में कम ही लोग जानते हैं। ये नैनीताल से लगभग एक घंटा दूर है। यहां आपको खूबसूरत पहाड़ों का नज़ारा देखने को मिलेगा। यहां भी आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मना सकते हैं।

पुष्कर

नए साल को मनाने के लिए आप पुष्कर का भी रुख कर सकते हैं। ये राजस्थान के अजमेर शहर से आधा घंटा दूर है। यहां आपको कई होटेल मिल जाएंगे। यहां लोग की संख्या कम ही दिखेगी इसलिए कोरोना वायरस को देखते हुए ये परिवार के साथ जाने के लिए एक अच्छी जगह है।

दिल्ली के आस-पास की जगह

इन जगहों के अलावा अगर आप ज़्यादा दूर का सफर नहीं करना चाह रहे हैं, तो दिल्ली के आसपास भी कई जगह हैं, जहां आप नए साल पर जा सकते हैं। जैसे नीमराणा पैलेस, दाड़ीकर फोर्ट या फिर अलवर।

LIVE TV