मुंबई क्रूज रेव पार्टी में आया नया मोड़, गवाह ने 18 करोड़ की डील का किया खुलासा

मुंबई क्रूज ड्रग्स रेव पार्टी में अब एक नया मोड़ आ गया है। एक बॉडीगार्ड ने बताया की इस केस में 18 करोड़ की डील हुई हैं। इस पार्टी में शाहरुख के बेटे को एनसीबी ने 2अक्टूबर को पकड़ा था।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी सीमर वानखेड़े पर, प्राइवेट जासूस केपी गोसावी के बॉडीगार्ड ने 18 करोड़ के डील का आरोप लगाया है। इस केस से जुड़े कई लोगों से एनसीबी ने पूछताछ की है। वहीं, इस केस में 18 करोड़ डील की खबर आ रही है। बॉडीगार्ड के आरोप लगाने के बाद समीर वानखेडे ने कहा कि इस पर मैं बाद में जवाब दूंगा। बता दें कि समीर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डायरेक्टर है,जो शाहरुख खान के बेटे के केस को देख रहे हैं। इससे पहले भी एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने भी सीमर वानखेडे पर, भारतीय जनता पार्टी से संबंधित लोगों को छोड़ने का आरोप लगाया था,जिसके बाद समीर ने इस बात को खारिज कर दिया था। समीर ने कहा था कि हमने किसी भी पार्टी के दबाव में किसी को भी नहीं छोड़ा। वहीं एक बार फिर से समीर के ऊपर आरोप लगा है,जिसमें केपी गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सेल ने 18 करोड़ की डील के बारे में खुलासा किया है।

बात दें कि केपी गोसावा एक प्राइवेट डिटेक्टिव है,जिनकी फोटो शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ वायरल हुई थी। बॉडीगार्ड प्रभाकर सेल ने बताया कि केपी गोसावा और सैम डिसूजा के बीच 18 करोड़ की डील की बात सुनी थी,जिसमें 8 करोड़ एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को देने की बात हो रही थी।

LIVE TV