
नई दिल्ली। अक्टूबर महीना देश की आमजनता के लिए कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है। इस बार कई बड़े व छोटे नियम एक अक्टूबर से रोजमर्रा की जिंदगी में लागू होने जा रहे है। इनमे से कुछ नियम आपके फायदे के साबित होंगे, तो कुछ आपको पसंद नहीं आएंगे। तो आइये 1 अक्टूबर से लागू होने वाले नियमों के बारे में जानते हैं।
यात्रियों पर हुकूमत चलाने के लिए रेलवे ने लांच किये नए नियम
पुराने MRP पर नहीं बिकेगा सामान
1 अक्टूबर से कोई भी दुकानदार पुरानी एमआरपी पर सामान नहीं बीच सकेगा। इस नियम को न मानाने वाले दुकानदारों पर सरकार की ओर से उचित कार्यवाही करने के आदेश है। पुरानी एमआरपी पर सामान बेचने की आखिरी तारीख 30 सितंबर तक ही है।
कॉपी पर अश्लील चित्र देख महिला टीचर ने किया पास, कही- हैरान करने वाली बात
फोन कॉल होगी सस्ती
1 अक्टूबर से उपभोक्ताओं को सस्ते कॉल रेट्स की सौगात मिलेगी। इसके साथ ही टेलिकॉम रेग्युलेटर ट्राई ने 1 अक्टूबर से इंटरकनेक्शन चार्जेस घटाने की घोषणा भी की है।
सेविंग अकाउंट पर लागू होगा नया नियम
देश के सबसे बड़े व पुराने बैंक SBI ने सेविंग अकाउंट पर न्यूनतम चार्जेज़ को घटाने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही बैंक ने मिनिमम बैंलेंस लिमिट 5000 से 3000 रुपए कर दी है। यह नियम 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा।
महाराष्ट्र के इस गांव में लोगों ने पहली बार देखा जलता हुआ बल्ब
अकाउंट बंद करने पर नहीं लगेगा चार्ज
SBI ने अपने खाताधारकों को अकाउंट बंद करने पर कोई चार्ज न वसूलने की सहूलियत दी है। हालांकि यह सुविधा केवल खाता खोलने के 14 दिन तक और 1 साल बाद खाता बंद करने पर मिलेगी। अन्यथा ऐसा करने पर बैंक 500 रुपए + जीएसटी वसूलेगा।
चेक को लेकर भी हुआ बड़ा बदलाव
SBI के सहयोगी बैंकों का उसके साथ समायोजन हुआ है। ऐसे में बैंक ने फैसला लिया है कि उनके चेक 1 अक्टूबर से नहीं चलेंगे। सभी ग्राहकों को SBI के नए चेक लेने होंगे।