महाराष्ट्र के इस गांव में लोगों ने पहली बार देखा जलता हुआ बल्ब

जलता हुआ बल्बमुंबई। महाराष्ट्र में एक ऐसा गाँव है जहां 70 साल बाद लोगों को बसों की सवारी और जलता हुआ बल्ब देखने को मिला है। जी हां, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के अमदेली नाम के यह गांव जंगल से घिरा हुआ है और लगभग इस गांव में 200 लोगों की आबादी है। यहां के सभी लोग तेलगु भाषा में बोलते हैं।

बता दें की कुछ दिन पहले तक इस गांव में बिजली और परिवहन की सेवा नहीं थी। जिला अभिभावक मंत्री राजे अंबरीशराव अतराम ने यहां इन सुविधाओं को लाने के लिए गांव के जिला योजना परिषद में 45 लाख रुपये के कोष की व्यवस्था की थी।

BHU के कुलपति ने दी चेतावनी, कहा- जबरदस्ती छुट्टी पर जाने से अच्छा मैं इस्तीफा दे दूंगा

इसके बाद महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने काम शुरू किया।

वीडियो : मौलाना की बदजुबानी से ठनक गया हिन्दुओं का माथा, ‘श्रीराम’ को बता दिया ‘अल्लाह की पैदाइश’

उनकी मदद से इस गाँव में सुविधाएं पहुंच सकी। वहीं बाजपा विधायक ने गुरुवार को इन दो सुविधाएं का लोकार्पण किया।

LIVE TV