कॉपी पर अश्लील चित्र देख महिला टीचर ने किया पास, कही- हैरान करने वाली बात

अहमदाबाद
Demo pic

अहमदाबाद। बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों को चेक करने में कितनी लापरवाही बरती जाती है इसका एक नया मामला अहमदाबाद से सामने आया है। यहां 12वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपनी अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा की उत्तरपुस्तिका में पोर्न चित्र बनाया था फिर भी महिला टीचर ने उसे पास कर दिया।

नवरात्रि के आखिरी दिन भदोही DM ने किया बेहद अनोखा काम, हैरान हुए गांव वाले

इतना ही नहीं इससे भी हैरानी वाली बात ये है कि टीचर का कहना है कि उन्होंने कॉपी पर बने उस अश्लील चित्र पर ध्यान नहीं दिया। जबकि कॉपी पर बना अश्लील चित्र देखने में स्पष्ट नजर आ रहे थे। उसने इन चित्रों के साथ बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी के लिए प्यार भरे शब्द लिखे थे। राजकोट के रहने वाले इस लड़के को बोर्ड परीक्षा में 36 फीसदी नंबर मिले।

BHU के कुलपति ने दी चेतावनी, कहा- जबरदस्ती छुट्टी पर जाने से अच्छा मैं इस्तीफा दे दूंगा

आपको बता दें कि इस कारनामे का खुलासा तब हुआ जब कॉपी मध्यस्थ ने देखी। तो उन्होंने लड़के के 22 नंबर काटकर उसे 14 नंबर दिए। छात्र की कॉपी चेक कर उसके 22 नंबर काट लिए गए। यह नंबर छात्र के बनाए गए गंदे चित्रों के लिए काटे गए। वहीं छात्र की कॉपी लापरवाही से जांचने वाली टीचर को फटकारा गया। इतना ही नहीं उस टीचर पर भी 1,000 रुपये का फाइन लगाया गया जिसने लापरवाही से कॉपी जांची थी। इस घटना के बाद प्रदेश के बोर्ड परीक्षाओं में जांची जाने वाली कॉपियों पर सवाल उठ रहा है।

LIVE TV