NEW GEN महिंद्रा XUV 500 में मिलेगी पैनोरमिक सनरूफ, नये फ़ीचर के साथ ये बेहतरीन बदलाव
स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी नई जेनरेशन की XUV500 को इस साल घरेलू बाज़ार में लॉन्च करेगी। इस एसयूवी को लॉन्च से पहले कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में एक बार फिर इसे स्पॉट किया गया है। इस बार परीक्षण के दौरान सामने आई स्पाई इमेजेस में कार से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल सामने आई हैं। खास बात यह है कि महिंद्रा की इस एसयूवी में पेनोरमिक सनरूफ देखी जा सकती है। बता दें ये भी संभव है कि टेस्टिंग के दौरान सामने आया महिंद्रा एक्सयूवी 500 का पैनोरमिक सनरूफ वाला ये टॉप मॉडल था।
इससे पहले परीक्षण के दौरान कार का AWD वेरिएंट नज़र आया था जिसमें नई पीढ़ी की Xuv500 के नए एलईडी हेडलैम्प और महिंद्रा की 7-स्लैट ग्रिल की झलक देखने को मिली थी। इसके अलावा नई महिंद्रा एक्सयूवी 500 में कई सारे नए कास्मेटिक बदलाव भी देखे जाएंगे। इस बार कंपनी इसमें नए तरीके के एलॉय व्हील दे सकती है। वहीं फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स भी आपको इसमें देखने को मिल जाएंगे, नई अग्रेसिव एलईडी टेललाइट्स भी एसयूवी के लुक की शान बढ़ाती नज़र आएगी।
इंजन की बात करें तो महिंद्रा की नई जनरेशन XUV500 में नया 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन मिल सकता है, इसके अलावा कंपनी इसमें 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर एमस्टेलियन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दे सकती है। महिंद्रा इन इंजन को मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों में ही उतारेगी। महिंद्रा की एक्सयूवी 500 का मुकाबला लॉन्च के बाद टाटा ग्राविटास और 7-सीटर ह्यूंदैई क्रेटा और एमजी हैक्टर 7 सीटर से होगा।
कीमत की बात करें तो नई एसयूवी के बेस वेरिएंट के लिए लगभग 13 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू हो सकती हैं। जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले टॉप-एंड ऑल-व्हील ड्राइव डीजल मॉडल की कीमत लगभग 22 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की जाएंगी। बता दें कार की ये एक अनुमानित कीमत है, इसके लॉन्च के बाद प्राइज़ में फर्क हो सकता है।