
म्यूनिख। ईरान पर हमला बोलते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने आक्रामकता न दिखाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने ड्रोन का एक टुकड़ा भी हाथ में लेकर दिखाया और पूछा कि आप इसे पहचानते हैं। उन्होंने कहा कि ये आपका ही है। इस तरह की गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ड्रैगन की फुंकार पर गरम हुआ अमेरिका, दो टूक में कर दिया वारा-न्यारा
यह टुकडा उसी ड्रोन का था, जिसे इजरायल के उड़ते एयरस्पेस पर गिरा दिया गया था। अपनी बातों में उन्होंने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि ईरान इजरायल के संकल्प की परीक्षा न ले।
खबरों के मुताबिक़ नेतन्याहू ने म्यूनिख सिक्यॉरिटी कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उनके पास ‘तेहरान के तानाशाह के लिए एक संदेश है।’
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘इजरायल के संकल्प की परीक्षा न लें।’ इस दौरान उन्होंने गहरे हरे रंग का एक मेटल का पीस भी दिखाया, जिसे वे ‘ईरान के ड्रोन का टुकड़ा’ बता रहे थे।
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: झमाझम बरस रहे वोट, 3 बजे तक 65 फीसदी मतदान
इजरायल ने कहा कि उन्होंने 10 फरवरी को सीरिया से उनके देश में प्रवेश कर रहे एक ड्रोन को गोली मारकर गिरा दिया। इस स्ट्राइक के दौरान इजरायल का एफ-16 फाइटर भी क्रैश हो गया।
बताया जा रहा है कि 1982 के बाद यह किसी भी इजरायली प्लेन का पहला नुकसान है। माना जा रहा है कि इजरायल ने इस जवाब के जरिए पहली बार सीरिया में ईरान के टारगेट को मारने की बात सार्वजनिक तौर पर मानी है।
इजरायल के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ को ईरान के शासक का ‘सरलता से बोलता हुआ मुखपत्र’ बताते हुए कहा, ‘मिस्टर जरीफ, क्या आप इसे (ड्रोन के टुकड़े को) पहचानते हैं? आपको पहचानना चाहिए, यह आपका ही है।’
वहीं इजरायल मिलिटरी ने दावा किया है कि यह ड्रोन यूएस मॉडल के ड्रोन की कॉपी है, जिसे ईरान ने 2011 में पकड़ा था।
देखें वीडियो :-