CM योगी बने गाइड, पत्नी संग नेतन्याहू ने किया ताजमहल का दीदार

नई दिल्ली/लखनऊ। भारत यात्रा पर आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को अपनी पत्नी सारा के साथ मोहब्बत की निशानी ताज का दीदार किया। उनके स्वागत के लिए खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में मौजूद रहे।

मोहब्बत की निशानी

इजरायली प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर ऐतिहासिक स्मारक ताजमहल कुछ देर के लिए आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया।

योगी के साथ करेंगे लंच

नेतन्याहू लगभग चार घंटे आगरा में रुकेंगे। ताजमहल का दीदार करने के बाद नेतन्याहू होटल अमर विलास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लंच करेंगे।

किले में तब्दील आगरा

नेतन्याहू के ताजमहल दौरे के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसएसपी अमित पाठक ने ताजगंज का निरीक्षण किया। शिल्पग्राम से लेकर दशहरा घाट, पूर्वी गेट, दक्षिणी गेट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और ताजगंज में ताज से सटी इमारतों की छतों पर फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए।

एयरपोर्ट से इजरायली प्रधानमंत्री ताजमहल तक जिस रूट से जाएंगे, उस पूरे रूट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिए 27 थानों के पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

LIVE TV