नेपाल से रोजी-रोटी कमाने के लिए आए युवकों को लालच ने बना दिया चोर

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद। पुलिस ने दो नेपाली लुटेरों को गिरफ्तार किया है। यह शातिर किस्म के लुटेरे हैं। घरों में सेंधमारी कर लूटपाट किया करते थे। ये दोनों सदस्य मूल रूप से नेपाल के रहने वाले हैं, और गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों में रहकर चौकीदारी का काम करते थे।

chor

यह चोर पहले घर की रेकी करते थे। खाली मकान की फिराक मे रहते थे। जैसे ही कोई परिवार घर से बाहर जाते थे। घर का ताला तोड़कर या बच्चों और बुजुर्गों के साथ जबरदस्ती कर घर के अंदर दाखिल हो जाते थे। और लूटपाट करते थे। पुलिस ने इनके पास से सोने और चांदी के आभूषण और हथियार भी बरामद किए हैं।

यह भी पढ़े: योगी का अधिकारियों को निर्देश, गणेश चतुर्थी और मोहर्रम पर नहीं होनी चाहिए अनहोनी

पुलिस अब इनके गैंग के बाकी सदस्यों की खोजबीन कर रही है।  इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर अब तक इन्होंने कितने घरों को निशाना बनाया था। गजेंद्र और पूरन नाम के दोनों बदमाश नेपाल से भारत में रोजी रोटी कमाने के लिए आए थे। लेकिन जल्दी अमीर बनने की चाह में गलत रास्ते पर चल पड़े और लुटेरे बन गए।

LIVE TV