शाहिद के बाद इस सेब्रिलिटी के घर गूंजेगी किलकारी, पिछले साल हुई थी शादी

मुंबई। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इन दिनों अपने घर आंगन में नन्‍हें मेहमान के स्‍वागत में जुट गए है। कुछ दिन पहले ही शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने अपनी दूसरी प्रेग्‍नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। अब एक और बॉलीवुड स्‍टार ने ऐसी खुशखबरी सोशल मीडिया पर दी है। इस बार खुशियों की किलकारी नील नितिन मुकेश के घर में गूंजने वाली है।

नील और रुक्‍मणी सहाय पहली बार इस अनमोल खुशी का एहसास करेंगे। इंस्‍टाग्राम पर नील नितिन मुकेश ने दो प्‍यारी सी तस्वीरे शेयर कर रुक्मणी के प्रेग्‍नेंट होने की जानकारी दी है। तस्‍वीरें के साथ उन्‍होंने ‘Now we will be THREE’ कैप्शन दिया है। ये दोनों ही तस्‍वीरे बहुत प्‍यारी हैं।

पहली तस्‍वीर में एक पक्षी की चोंच में एक पोटली दबी हुई है जिसमें बच्‍चा लेटा है। तस्‍वीर के नीचे ‘ to be delivered very soon ‘ लिखा है। वहीं दूसरी तस्‍वीर में कपल का हाथों में छोटे बच्चे के जूते का एक जोड़ा है।

नील और रुक्‍मणी ने पिछले साल 9 फरवरी को उदयपुर में डेस्‍टिनेशन वेडिंग की थी। दोनों की शादी काफी रॉयल अंदाज से हुई थी। इनकी शादी में 100 रिश्‍तेदारों के अलावा कई बॉलीवुड सितारों ने शादी में शिरकत की थी। उस दौरान ऋषि कपूर, राजीव कपूर, पैमेला चोपड़ा, और भी अन्‍य बॉलीवुड हस्तियां शादी में नजर आई थीं।

यह भी पढ़ें: राजपाल यादव को लगा जोर का झटका, 6 महीने की जेल

शादी की सभी रस्‍मों में सबने बेहद एंजॉय किया था। संगीत सेरीमनी के दौरान नील ने अपने बाबा मुकेश का गाना ‘चांद सी मेहबूब हो मेरी’ गाकर रुकमणी को प्रपोज किया था। वहीं स्‍वर्गीय फिल्‍म मेकर यश चोपड़ा की पत्‍नी पैमेला ने ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ गाया था। ऋषि कपूर ने भी फिल्‍म बॉबी का गाना ‘मैं शायर तो नहीं’ गाया था। दोनों की रिसेप्‍शन सेरेमनी मुबई में 17 फरवरी को हुई थी।

नील के प्रोफेशनल फ्रंट की बता करें तो बता दें, उनकी पिछली फिल्म गोलमाल 4 थी जिसमें उन्‍होंने निगेटिव किरदार अदा किया था। इन दिनों वह प्रभास की अपकमिंग फिलम साहो की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं।

 

 

 

 

❤ My All. #londondiaries #shooting #firrkie #love #forevermine

A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on Oct 9, 2017 at 12:57pm PDT

LIVE TV