BiggBoss OTT पर नेहा भसीन ने रिद्धिमा पंडित को किया Kiss

OTT पर सबसे चर्चित रियलिटी शो बिगबॉस पहले ही हफ्ते से खबरों मे बना हुआ हैं। कभी पिछले रियलिटी शो की खुन्नस को ले कर तो कभी बाइसेक्शूअल होने का दावा करने वाली मूस जट्टाना। ऐसे में शो (BiggBoss OTT) की एक और कनटेस्टेंट नेहा भसीन शो में फिल्म ऐक्ट्रिस रिधिमा पंडित को किस करते हुए नजर आ रही हैं।

रिद्धिमा पंडित अपनी मां के निधन के बारे में नेहा भसीन से बात कर रही थीl

दरअसल, बिगबॉस के प्रतियोगियों को टास्क के दौरान दो टीमों मे बाटा गया हैं। एक टीम प्रतीक की हैं और दूसरी टीम राकेश की। राकेश की टीम में नेहा भसीन, मिलिंद गाबा, जीशान खान, दिव्य अग्रवाल और शमिता शेट्टी हैं। वहीं प्रतीक की टीम में निशांत भट्ट, अक्षरा सिंह, रिद्धिमा पंडित और करणनाथ हैं।

टास्क के अनुसार हर टीम के जोड़े को स्टैचू बनकर खड़ा होना है और दूसरी टीम के सदस्य उनका ध्यान भटकाने का प्रयास करते हैं। पहले टास्क में राकेश बापट की टीम प्रतीक सहजपाल की टीम के सदस्यों से परेशान हो जाती हैं। जब प्रतीक की टीम का टर्न आता है, तब राकेश की टीम कोई भी कोई कसर नहीं छोड़ती।

ऐसे मे जब रिधिमा स्टैचू बनकर खड़ी होती हैं तो नेहा भसीन पहले तो मज़ाक-मज़ाक मे उनको छेड़ती हैं और फिर आखिरी में उनको लिप्स पर किस कर लेती हैं। साथ ही बता दे रिद्धिमा पंडित कुछ समय पहले अपनी मां के निधन के बारे में नेहा भसीन से बात कर रही थी। इस दौरान वह रोने लगी थी। इस दौरान नेहा भसीन भी भावुक नजर आई थी। रिद्धिमा की मां का 5 वर्षों तक चली खराब किडनी से लड़ाई के बाद निधन हो गया था। नेहा ने भी यह कहा कि उनके पिता का भी निधन थर्ड स्टेज का कैंसर का पता चलने के 40 वें दिन हो गया था। शमिता शेट्टी भी इस बातचीत का हिस्सा थी।

इस बार बिग बॉस एक नए अंदाज के साथ आया है। दरअसल, ये बिग बॉस का डिजिटल संस्करण है। जिसे आप टीवी पर नहीं OTT प्लेटफॉर्म VOOT पर देख सकते हैं। बिग बॉस के इस डिजिटल संस्करण के होस्ट करण जौहर हैं। BiggBoss OTT के एपिसोड सोमवार से शनिवार शाम 7 बजे से और रविवार रात आठ बजे से VOOT पर देख सकते हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस का ये 15वां सीजन है। यह शो OTT प्लेटफॉर्म छह हफ्ते तक चलेगा और फिर टीवी पर आएगा। जिसे करण जौहर नहीं बल्कि सलमान खान होस्ट करेंगे।

यह भी पढे: http://शमिता के बाद मूस बनी BiggBoss OTT की चर्चित कॉनटेस्टेंट, बोलीं-‘वो एक बाइसेक्शुअल हैं’

LIVE TV