NEET परीक्षा में हुई धांधली, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे छात्रों ने उठाई परीक्षा रद्द करने की मांग

नीट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा(NEET UG Exam 2021) में हुई धांधली के चलते छात्रों ने अब सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) रुख किया है। 12 सितंबर को आयोजित हुई राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा में धांधली होने के कई मामले सामने आने के बाद छात्रों ने उच्चतम न्यायलय में याचिके दाखिल करते हुए परीक्षा को रद्द करके दोबारा से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पारीक्षा का आयोजन करने की मांग उठाई है।

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि कोचिंग सेंटर और प्रश्न पत्र हल करने वाले गिरोह ने आपराधिक साजिश को अंजाम दिया है। बता दें कि सीबीआई(CBI) समेत कई राज्यों की पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किए हैं। याचिकाकर्ताओं के मुताबिक़ व्हाट्सऐप के माध्यम से प्रश्न पत्र लीक किया गया है। 50 लाख रुपए में प्रश्न पत्र बेचे देने का मामला भी सामने आया है। सीबीआई ने भी मामले को संज्ञान में लिए है। राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में भी इस तरीके की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

याचिकाकर्ताओं के मुताबिक़ इस तरीके की धांधली से पढ़ाई करने वाले छात्रों की मेहनत पर पानी फिरा है। ऐसे में 12 सितंबर को आयोजित हुई परीक्षा को रद्द करा जाए और दोबारा से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ इस परीक्षा का आयोजन किया जाना चाहिए।

LIVE TV