सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीर, मोदी के साथ दिखा मोदी

नई दिल्ली। पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) के मुंबई ब्रांच में हुए 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी पर सरकार की नजर टेढ़ी हो गई है। गुरुवार सुबह ही प्रवर्तन निदेशालय ने मोदी के 12 ठिकानों पर छापे मारे।

नीरव मोदी

अब खबर है कि नीरव मोदी एफआईआर दर्ज होने से पहले ही देश से चला गया है। कहा जा रहा है कि वह स्विटजरलैंड के दावोस में है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

यह तस्वीर वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की है। स्विटजरलैंड के दावोस शहर में विश्व आर्थिक मंच (WEF) के 48वें समिट में पीएम मोदी ने सम्बोधित किया था। हालांकि जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायल हो रही है, उसमें कुछ और ही दिखाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : #PNBScam: आरोपी नीरव मोदी ने छोड़ा देश, 6 महीने में किया 6400 करोड़ लौटाने का वादा

इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली लाइन में बैठे हुए हैं। वहीं तस्वीर में जो कथित ‘असलियत’ सामने लाने की कोशिश की जा रही है, वो है पीएनबी में हुए 11,400 करोड़ घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

स्विट्जरलैंड के दावोस में 23 जनवरी से 27 जनवरी तक यह सम्मेलन चला था। यह पहली बार हुआ, जब कोई भारतीय प्रधानंत्री इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।

दावोस में पीएम मोदी ने शीर्ष वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक की। दुनिया की शीर्ष कंपनियों के CEOs की बैठक में मुकेश अंबानी, सत्या नडेला समेत कई बड़ी कंपनियों के सीईओ थे।

यह है दावोस की तस्वीर

नीरव मोदी

Disclaimer : LiveToday वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।  यह खबर तस्वीर आधारित है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

LIVE TV