सच में ‘छोटा माल्या’ निकला नीरव, रंगीन दुनिया की ‘चमक’ का रखा पूरा ख्याल

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक में करीब 11,400 करोड़ रुपए का महाघोटाला सामने आया है. इस घोटाले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी मुख्य आरोपी है. वहीं कई बड़ी ज्वैलरी कंपनियों का नाम इसमें सामने आया है, जिनमें गीतांजलि, गिन्नी और नक्षत्र जैसी कंपनियां शामिल हैं. लेकिन नीरव का बॉलीवुड-हॉलीवुड स्टार्स का गहरा कनेक्शन है. नीरव ने साल 2013 से अपना नाम फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं.

नीरव मोदी

फोर्ब्स की अमीरों की सूची में मोदी का 85वां स्थान है. नीरव की लाइफस्टाइल बहुत ही शानदार है. चाहे बॉलीवुड हो या हॉलीवुड स्टार्स के साथ अच्छे रिश्ते हैं.
उनका लालन पालन बेल्जियम के एंटवर्प शहर में हुआ है. 1999 में उन्होंने फायरस्टार कंपनी बनाई. उनके ज्वेलरी स्टोर लंदन, न्यूयॉर्क, लास वेगास, हवाई, सिंगापुर, बीजिंग जैसे 16 शहरों में है.

भारत में भी दिल्ली और मुंबई में उनके स्टोर हैं. नीरव मोदी ने 2010 में अपने नाम से डायमंड कंपनी बनाई थी.

उनके ब्रांड को प्रियंका चोपड़ा, एंड्रिया डायाकोनु और रोजी हंटिंगटन प्रमोट करते हैं. पिछले साल ही प्रियंका इनकी ब्रांड अंबेसडर बनी हैं. अब उन्होंने भी नीरव पर केस ठोक दिया है.

घोटाले के आरोपों में घिरी इन कंपनियों के एड में बॉलीवुड के करीब सभी बड़े सेलिब्रिटी एड करते हैं. शाहरुख खान, करीना कपूर और अनुष्का शर्मा जहां गीतांजलि का एड करते हैं तो वहीं नक्षत्र की ब्रांड अंबेसडर कंगना रनौत हैं. लीजा हेडन भी नीरव के ब्रांड को प्रमोट करती हैं.

केट विंस्लेट तथा डकोरा जॉनसन से लेकर टराजी पी हेन्सन तक, हॉलीवुड की टॉप स्टार्स नीरव के ब्रैंड के हीरे पहनकर रेड कार्पेट पर जलवे बिखेर चुकी हैं.

LIVE TV