NEE JEE परीक्षा के विरोध के बीच छात्र तेजी से डाउनलॉड कर रहें एडमिट कार्ड आखिर क्यों?, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बीच जेईई और नीट की परीक्षा न करवाने को लेकर छात्रों ने विरोध का झंडा बुलंद कर रखा है और अब इसमें नेताओं की भी एंट्री हो चुकी है। कई राज्यों की सरकारे और राजनीतिक दल केंद्र सरकार सेपरीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं । वहीं इन सब विरोध के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई और नीट के आयोजन की तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार शाम तक जेईई-नीट के करीब 23 लाख में 14 लाख अभ्यर्थियों ने इसे डाउनलोड भी कर लिया।

एनटीए के चैयरमैन विनीत जोशी ने कहा कि यह दर्शाता है कि बच्चे बेसब्री से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। बुधवार से नीट के प्रवेशपत्र डाउनलोड होने शुरू हुए। 12 बजे से महज ढाई घंटे में ही 4.30 लाख ने इसे ऑनलाइन हासिल कर लिया।

शाम पांच बजे तक यह आंकड़ा 6.84 लाख तक पहुंच गया। वहीं जेईई के लिए शाम तक 8.58 लाख अभ्यर्थियों में से 7.41 लाख ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिए, जो करीब 90 फीसदी है।

जोशी के अनुसार, एनटीए को बच्चों एवं उनके अभिभावकों की तरफ से दोनों तरह के प्रतिवेदन मिले हैं। कुछ चाहते हैं कि परीक्षाएं रद्द कर दी जाएं लेकिन कुछ चाहते हैं कि परीक्षाएं दो बार स्थगित हुई हैं, अब आगे न टाली जाएं।

LIVE TV