नवाब मलिक ने कहा, मैं अपने बयान पर कायम हूं, यहां एक अनुसूचित जाति का हक छीना गया है
एसीपी नेता नवाब मलिक ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल अधिकारी समीर वानखेडे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। मलिक ने एक बार फिर इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रविवार को उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान कर कायम हूं।
नवाब मलिक ने वानखेडे पर फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया था। मलिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं। समीर वानखेडे ने एक अनुसूचित जाति का हक छीना है। उन्होंने कहा कि ये कोई जाति या किसी धर्म की लड़ाई नहीं है। बात, फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हासिल करने की है।
बता दें कि वानखेडे ने इस मामले में NCSC के उपाध्यक्ष हलदर को एक आवेदन किया था। इसमें कहा गया कि मामले की सही से जांच की जाए। जिसके बाद हलदर ने कहा कि उनकी शिकायत सुनकर ऐसा लगता है कि वह अनुसूचित जाति से हैं। उन्होंने धर्मांतरण करने के आरोप से इनकार किया है। वहीं, दूसरी तरफ नवाब मलिक लगातार वानखेडे से जुड़ी बातों को शेयर करते जा रहें है। इस मामले से जुड़ी कई तस्वीरों को शेयर कर चुके हैं। साथी ही उन्होंने अरुण हलदर से अपनी पद की गरिमा बनाए रखने की अपील की। हलदर की बात को लेकर मलिक ने कहा कि समीर वानखेडे मुसलमान है, उनके पिता ने धर्म परिवर्तन किया है।