NAVRATRI SPECIAL :जानियें इस नवरात्री किस वाहन पर हो सवार माँ आएंगी आप के घर

NAVRATRI 2020 : इस वर्ष माँ नवरात्री 17 अक्टूबर, शनिवार से शुरू हो रही है । पौराणिक मान्यता के अनुसार माँ प्रत्येक वर्ष भक्तों के घर अलग-अलग वाहनों पर सवार हो भक्तों का कल्याण करनें आती हैं । इस बार नवरात्री का पावन पर्व अश्विन शुक्ल प्रतिपदा से आरंम्भ होगा इस लिए इस बार माँ दुर्गा का वाहन अश्व होगा । जिसके साथ एक और संयोग देखनें को मिल रहा है कि वासंतिक नवरात्री चैत्र शुल्क प्रतिपदा 2021 को भी माँ का वाहन अश्व रहेगा । शास्त्रों के मुताबिक , माँ प्रत्येक वर्ष नवरात्री के प्रथम दिन अलग-अलग वाहनों से अपनें भक्तों के समस्त संकटों को हरने व उन्हें शुभ वरदान देने आती है ।


इन वाहनों से अपनें धाम माँ करती है प्रस्थान :
आपको बता दें कि यदि नवरात्री का आखिरी दिन रविवार व सोमवार हो तो माँ भैंसे की सवारी पर वापस जाती हैं जो कि देश के लिए माँ रोग और शोक का संदेश देकर जाती है । मंगलवार और शनिवार को माँ की वापसी मुर्गे की सवारी से होती है जिससे माँ का संकेत दु:ख और कष्ट की वृद्धि की ओर होता है । यदि माँ की वापसी बुधवार व शुक्रवार की हो तो माँ का वाहन हाथी होता है जो कि अति वृष्टि सूचक है । अगर माँ की नवरात्री गुरुवार को समाप्त होती है तो माँ स्वयं मनुष्य की सवारी का चुनाव करती है जो कि सुख व शांती कि वृद्धि की ओर दरशाता है । साथ ही आपको बताते चलें कि इस वर्ष दुर्गा माँ की वापसी भैंसे पर होगी जो की देश के लिए चिंताजनक है ।

LIVE TV