
नई दिल्ली| केंद्र ने दिवंगत केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के सम्मान में सोमवार को देश भर में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका रखने की घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का सोमवार तड़के बेंगलुरू में निधन हो गया था।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “अनंत कुमार के निधन के बाद आज देशभर में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका रखने का फैसला किया गया है।”
अयोध्या में बनने वाली ‘भव्य राम मूर्ति’ को मिला मुस्लिम धर्मगुरूओं का समर्थन
59 वर्षीय कुमार का बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में तड़के तीन बजे निधन हो गया था, उनका यहां कैंसर का इलाज चल रहा था।