NASA ने जारी की अंतरिक्ष से भारत की खीची हुई तस्वीरें

NASAनई दिल्ली। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने हाल ही में पृथ्वी की कई अनदेखी तस्वीरें जारी की है। इन तस्वीरों में अलग-अलग देशों और शहरों को रात के समय दिखाया गया है। हालांकि इन तस्वीरों में भारत की तस्वीर ने दुनियाभर के ढेरों वैज्ञनिकों का ध्यान अपनी ओर खीचा है। जिसका कारण आप भी तस्वीर में देख सकते है कि आसमान से भी भारत अपने आसपास के देशों की अपेक्षा ज्यादा उज्जवल दिखाई दे रहा है।

नासा ने अपने बयान के कहा कि, ये तस्वीरें 2012 और 2016 के बीच खींची गई थी। साथ ही ये तस्वीरें दिखाती हैं कि शहरों में आबादी के विकास में किस तरह बदलाव आया है। पिछले 25 सालों से इस तरह की तस्वीरों का इस्तेमाल रिसर्च के लिए भी किया जाता है। कुदरती घटनाओं के बारे में और जानकारी हासिल करने में ये तस्वीरें मददगार साबित होती हैं।

बता दें नासा का गठन नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस अधिनियम के अंतर्गत 29 जुलाई 1958 में इसके पूर्वाधिकारी संस्था नैशनल एडवाइज़री कमिटी फॉर एरोनॉटिक्स (एनसीए) के स्थान पर किया गया था। इस संस्था ने 1 अक्टूबर 1958 से कार्य करना शुरू किया। तब से आज तक अमेरिकी अंतरिक्ष अन्वेषण के सारे कार्यक्रम नासा द्वारा संचालित किए गए है जिनमे अपोलो चन्द्रमा अभियान, स्कायलैब अंतरिक्ष स्टेशन और बाद में अंतरिक्ष शटल शामिल है।

वर्तमान में नासा अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को समर्थन दे रही है और ओरायन बहु-उपयोगी कर्मीदल वाहन व व्यापारिक कर्मीदल वाहन के निर्माण व विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है। संस्था लॉन्च सेवा कार्यक्रम (एलएसपी) के लिए भी जिम्मेदार है जो लॉन्च कार्यों व नासा के मानवरहित लॉन्चों कि उलटी गिनती पर ध्यान रखता है।NASA

LIVE TV