NASA: धरती से टकराएगा यह विशालकाय क्षुद्रग्रह? वैज्ञानिकों ने किया चौका देने वाला दावा

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ( National Aeronautics and Space Administration) ने अपनी एक रिपोर्ट के माध्यम से हैरान कर देने वाला दावा किया है। नासा के वैज्ञानिकों के मुताबिक धरती की ओर काफी तेज गति से एक विशालकाय क्षुद्रग्रह ( Large Asteroid) बढ़ रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह क्षुद्रग्रह दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) के जितना विशाल हो सकता है।

बता दें कि इस विशालकाय क्षुद्रग्रह का नाम 153201 2000 WO107 हैं। नासा के वैज्ञानिकों ने धरती की तरफ तेजी से बढ़ रहे इस क्षुद्रग्रह के आकार को लोकर चिंता जताई है। साथ ही वैज्ञानिकों को माना है कि यदि इस आकार का कोई क्षुद्रग्रह धरती पर गिरता है तो यह विराल तबाही को जन्म दे सकता है। नासा ने इस विकराल क्षुद्रग्रह को ‘नियर अर्थ ऑब्जेक्ट’ का नाम दिया है। जिस से यह साफ हो जा रहा है कि कोई चीज धरती के पास आ रही है।

यदि बात करें वैज्ञानिकों के द्वारा की गई गणना की तो उसके अनुसार यह क्षुद्रग्रह 29 नवंबर 2020 को धरती के पास से गुजरेगा। वहीं वैज्ञानिकों ने इस क्षुदग्रह के आकार की रेंज 370 मीटर से लेकर 820 मीटर के बीच बताई है। इस से पता चलता है कि धरती से गुजरने वाला यह क्षुद्रग्रह बुर्ज खलीफा जीतना लंबा होगा।

वैज्ञनिकों के मुताबिक यह क्षुदग्रह 25.07 किमी/सेकंड की रफ्तार से अंतरिक्ष में घूम रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि ये क्षुदग्रह काफी विशाल है लेकिन बावजूद इसके आप इसे अपनी आंखों से नही देख पाएंगे। लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि इस क्षुदग्रह को लोग छोटे दूरबीन (Small Telescopes) के माध्यम से देख सकते हैं।

LIVE TV