शिवसेना का भाजपा को बड़ा झटका, नहीं मनाने देगी PM का जन्मदिन

मोदी का जन्मदिनमुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (17 सितंबर) को 67 वर्ष के हो गए। देशभर में पीएम मोदी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। आम आदमी से लेकर खास तक उन्हें अपने तरीके से बधाई दे रहा है। लेकिन एनडीए में केंद्र सरकार के साथ चलने वाली शिवसेना ने पीएम मोदी का जन्मदिन मनाने की इजाजत देने से इंकार कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मरीन ड्राइव पर धूमधाम से मनाना चाहती थी। बीजेपी की योजना नरीमन पॉइंट से मरीन ड्राइव तक खादी वस्त्रों के स्टॉल लगाने और बड़ा स्टेज बनाने की थी।

बीजेपी ने इस कार्यक्रम में बड़ी हस्तियों को आमंत्रित करने की योजना बनाई थी। लेकिन बीएमसी ने बीजेपी को इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी।

यह भी पढ़ें : मोदी ने किया दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बांध का उद्घाटन, जानिए इससे जुड़ी बड़ी बातें

बता दें कि बीएमसी में शिवसेना की सरकार है। बीएमसी ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि यह सार्वजनिक जगह हैं, यहां रोजाना सैंकड़ों सैलानी आते हैं। इसलिये स्टॉल लगाने की इजाजत नहीं दे सकते।

शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि इजाजत देना या न देना बीएमसी का अधिकार हैं। ये पब्लिक का कार्यक्रम नहीं, एक पार्टी का कार्यक्रम है, अपने नेता को प्रमोट करने का कार्यक्रम है।

शिवसेना के इस फैसले के बाद बीजेपी में नाराजगी है। लेकिन पीएम मोदी का जन्मदिन देशभर में बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है ऐसे में भाजपा कोई बखेड़ा खड़ा नहीं करना चाहती थी।

यह भी पढ़ें : जानिए… कैसे हुआ था भगवान विश्वकर्मा का जन्म, इस तरह करें उनकी पूजा  

मरीन ड्राइव की अनुमति नहीं मिलने पर बीजेपी ने मुंबई के तीन अन्य जगहों पर कार्यक्रम करने की इजाजत के लिए बीएमसी में अर्जी दी जिसे बीएमसी ने स्वीकार कर लिया।

इस मामले में बीजेपी का कहना है कि चाहे कोई कितने भी रोड़े डाले लेकिन मुंबई में सेवा दिवस का कार्यक्रम जरूर आयोजित किया जाएगा। बीजेपी प्रवक्ता निरंजन शेट्टी ने कहा, “हम हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं। भले ही एक जगह की इजाजत न मिली हो लेकिन अन्य जगहों पर पीएम का जन्मदिन पूरे जोरशोर से मनाया जाएगा।”

LIVE TV