Video : प्यार की बारिश में भीगे नानू और जानू, लाखों ने किया एंजॉय
मुंबई। अभय देओल की अपकमिंग फिल्म ‘नानू की जानू’ का नया गाना ‘तझे देखती है नजर’ लॉन्च हुआ है। ‘तझे देखती है नजर’ फिल्म का तीसरा गाना है। यह फिल्म के पिछले सभी गानों के मुकाबले काफी अलग है। यह एक रोमांटिक ट्रैक है।
तीसरे गाने ‘तझे देखती है नजर’ में अभय देओल और पत्रलेखा के बीच रोमांस दिखाया गया है। दोनों बारिश में भीगते हुए एक दूसरे के प्यार में खोए दिखे हैं। अबतक लॉन्च हुए किसी भी गाने में दोनों के बीच प्यार देखने को नहीं मिला था।
दूसरे गाने को प्यार के जज्बात और रोमांटिक आवाज से मोहम्मद ईरफान ने सजाया है। गाने के बोल आबिद अली ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक गुणवंत सेन ने दिया है। यह गाना बीते दिन लॉनच हुआ था अबतक इसे 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
कुछ दिन पहले ही फिलम का एक और पोस्टर रिलीज हुआ था। पोस्टर में भूत से परेशान अभय के एक हाथ में लैंप और दूसरे हाथ में शराब की बोतल पकड़े हुए थे। वहीं उनके दोस्त छत से उल्टे लटके नजर आए थे। अबतक फिल्म के कई पोस्टर और दो गाने ‘भूत आया’ और ‘तेरे ठुमके सपना चौधरी’ लॉन्च हो चुके हैं।
फिल्म के दूसरे गाने ‘भूत आया’ को मीका सिंह ने गाया है। उसका रैप फजील पुरिया ने दिया है। वहीं पहले गाने ‘तेरे ठुमके सपना चौधरी’ को गुणवंत सेन, खुशबू जैन और सौम्या उपाध्याय ने गाया है।
फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया गया है। ट्रेलर के बारे में बता दें, इसकी शुरूआत अभय के घर से होती है। अभय डरावने सपने के बाद डरकर उठ जाते हैं। इसके बाद वह अपनी आपबीती अपने दोस्त को बताते हैं, जो उनकी बातों पर यकीन नहीं करता है। लेकिन जब भूतनी दोस्त को उल्टा लटका देती है। तब शुरू होता है भूत भगाने का खेल।
यह भी प़ढ़ें: दूसरी फिल्म के साथ तैयार सुपरहीरो हर्षवर्धन, फर्स्ट लुक लॉन्च
फिल्म की कहानी एक ऐसी भूतनी की है, जिसे एक बदमाश लड़के अभय से प्यार हो जाता है। वह भूतनी अलग-अलग पैंतरे अपनाकर उसको परेशान करती है। इसमें अभय नानू के किरदार में हैं वहीं पत्रलेखा एक भूत बनी हैं।
फिल्म का डायरेक्शन फैराज हैदर ने किया है। नानू की जानू पर्दे पर 20 अप्रैल को रिलीज होगी।
#NanuKiJaanuSong out now https://t.co/elPJvZdSIK all three songs are quite different from each other. Which one is your favorite? @Patralekhaa9 @TSeries @InboxPictures @naqvifh
— abhay deol (@AbhayDeol) April 17, 2018