एग्जिट कंट्रोल लिस्ट से नवाज शरीफ समेत कई दिग्गजों का हटाया गया नाम, जानें कौन-कौन है शामिल ?

दिलीप कुमार

पाकिस्तान के संसद में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर नई सरकार गठित की गई है, जिसके बाद से वहां के नवनिर्वाचित सरकार के द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं।

बता दें कि पाकिस्तान की निवर्तमान सरकार ने पंजाब के नवनिर्वाचित सीएम हमजा शाहबाज, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज का नाम देश से बाहर जाने पर प्रतिबंध वाली सूची यानी एग्जिट कंट्रोल लिस्ट से बाहर कर दिया है।

गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने 22 अप्रैल को घोषणा करते हुए कहा था कि नव निर्वाचित सरकार ने ईसीएल के नियमों में बदलाव करने का फैसला किया है, और इस परिवर्तनों के माध्यम से कई हजारों लोगों के नाम सूची से हटा दिए जायेंगे।

जारी रिपोर्टों में कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और अहसान इकबाल के नाम भी ईसीएल से हटा दिये गये हैं। यह पूरी प्रक्रिया अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी। इससे पहले नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अपने पहले सत्र में वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल का नाम नो-फ्लाई लिस्ट से हटाने की मंजूरी दे दी थी।

LIVE TV