पत्नी अमाला को ऐसे दी नागार्जुन ने जन्मदिन की बधाई

अक्कीनेगी नागार्जुनचेन्नई| अभिनेता अक्कीनेगी नागार्जुन का कहना है कि वह अपनी पत्नी अमाला के साथ कई जन्मदिन मनाना पसंद करेंगे। वह मंगलवार को 49 वर्ष की हुई। नागार्जुन ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, “मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। मैं आपको बहुत-सी खुशियां देना चाहता हूं। जन्मदिन की बधाई।”

दोनों वर्ष 1992 में शादी के बंधन में बंधे थे। उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम अखिल अक्किनेनी है।

फ्लॉप के बाद हिट देने की तैयारी में गिप्पी ग्रेवाल, इस दिन रिलीज होगी फिल्‍म

अमाला ने शादी के बाद ‘शिवा’ और ‘निर्णयम’ जैसी लोकप्रिय तेलुगू फिल्म दी। इसके बाद कुछ समय के लिए वह मनोरंजन-उद्योग से दूर चली गईं।

उन्होंने वर्ष 2012 में तेलुगू फिल्म ‘लाइफ इज ब्यूटीफूल’ के साथ अभिनय क्षेत्र में वापसी की।

अनुपम खेर के ट्विटर पर 1 करोड़ फैंस, किया शुक्रिया

उन्होंने वर्ष 2014 की तेलुगू फिल्म ‘मनम’ में अतिथि भूमिका निभाई। इसमें उन्होंने अक्कीनेनी कबीले की तीन पीढ़ियों का अभिनय किया।

उनकी नवीनतम रिलीज मलयालम फिल्म ‘केयर ऑफ सायरा बानो’ थी। यह दो दशक बाद उद्योग में उनकी वापसी की फिल्म थी।

 

 

LIVE TV