बरेली: रेलवे ट्रैक पर मिला PAC जवान का क्षत-विक्षत शव, पुलिस ने बताया ये
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अंशिका वर्मा ने बताया कि जवान का शव बरेली-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर मिला।

पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह मीरगंज इलाके में रेलवे ट्रैक पर प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) के एक जवान का क्षत-विक्षत शव मिला। जवान लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आवास पर तैनात था।
उन्होंने बताया कि सिपाही अंकुर कुमार (26) की पहचान गाजियाबाद के एच-दल पीएसी की 47वीं बटालियन के रूप में हुई है। सुबह करीब 6.30 बजे उसका शव गुला फाटक के पास मिला। उसका मोबाइल फोन पास में ही मिला, जो बज रहा था। कॉल के आधार पर शव की पहचान हो सकी।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अंशिका वर्मा ने बताया कि शव बरेली-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर मिला। उन्होंने बताया, “घटनास्थल पर पहुंचने पर हमें मृतक के पास एक मोबाइल फोन मिला। फोन पर हुई बातचीत से पता चला कि वह पीएसी कांस्टेबल अंकुर कुमार है, जो मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के मनोहरा गांव का निवासी राकेश कुमार का बेटा है।”