चोरी की नीयत से आये बदमाशों को कुछ नहीं मिला तो पुजारी को उतार दिया मौत के घाट
रिपोर्ट- शरद श्रीवास्तव
सुल्तानपुर में बीती रात एक पुजारी की लोहे के रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुजारी के हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं।
वहीँ हत्यारों का सुराग खोजने के लिये फोरेंसिक टीम भी लगी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि मंदिर में चोरी करने की नीयत से आये लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
दरअसल, मामला नगर कोतवाली के पयागीपुर का है। जहाँ पहलवान वीर बाबा की मज़ार पर जौनपुर के सुजानगंज के रहने वाले श्याम लाल गौतम पिछले 8 साल से पूजा पाठ किया करते थे।
लेकिन बीती रात कुछ लोगों ने इनकी लोहे की रॉड से पीट पीटकर हत्या कर दी। सुबह जब कुछ लोग मज़ार पर पूजा पाठ के लिये पहुंचे, तो खून से लथपथ पुजारी का शव देखकर सन्न रह रह गये।
यह भी पढ़ें:- 15 अगस्त को मदरसों में गूंजेगे ‘भारत माता की जय’ के नारे
आनन-फानन पुलिस को सूचना दी गई। पुजारी की हत्या की सूचना मिलते ही एसपी समेत कई पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।
हैरानी वाली बात तो ये है कि पहलवान वीर बाबा के मज़ार परिसर में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था. लेकिन हत्यारों ने उसका तार काट दिया और डीवीआर तक उठा ले गये।
यह भी पढ़ें:- मदरसे में नाबालिग छात्रा से बलात्कार, आरोपी की पहचान से उड़ गये सबके होश
फ़िलहाल, फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है और वो भी वहां हत्या का सुराग खोजने में लगी हुई है। मौके पर पहुंची एसपी सिटी ने आशंका जताई है की चोरी की नीयत से आये लोगों ने घटना को अंजाम दिया है।
देखें वीडियो:-