मदरसे में नाबालिग छात्रा से बलात्कार, आरोपी की पहचान से उड़ गये सबके होश
रिपोर्ट- उमा मिश्रा
मऊ के एक मदरसे के महिला छात्रावास में रह रही एक नाबालिग छात्रा ने मदरसे के प्रबंधक के भाई के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाया है। छात्रा और उसके परिजनों ने घोसी कोतवाली में प्रबंधक के भाई के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।
इसमें पुलिस ने प्रबंधक और उसके भाई सहित कुल 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही प्रबंधक के भाई को गिरफ्तार कर शेष आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
घोसी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित मदरसा शमसुल उलूम निशा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने उसी मदरसे में चपरासी के पद पर तैनात मदरसा प्रबंधक के भाई के खिलाफ रेप का आरोप लगाया है।
छात्रा कुशीनगर जनपद की रहने वाली है। और घोसी कोतवाली में प्रबंधक के भाई के खिलाफ लिखित तहरीर दिया है। इसके बाद पुलिस हरकत में आते हुए जांच कर प्रबंधक और प्रबंधक के भाई सहित कुल 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
साथ ही आरोपी मदरसे के चपरासी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पीड़ित छात्रा को महिला जिला चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण के लिए लेकर आई है। जहां उसका परीक्षण किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- बकरीद से पहले मंडियों की बदहाली देख कारोबारी और किसानों ने प्रशासन पर बोला हमला
वहीं इस पूरे मामले पर पीड़िता और उसकी मां द्वारा कोई भी बयान देने से मना कर दिया गया हैं।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चार तारीख की घटना को प्रदर्शित करते हुए नाबालिक एक पीडिता के माँ के द्वारा मदरसे से एक व्यक्ति और चार अन्य साथियों के विरुद्ध कमरे में बंद करना और बलात्कार करने का मुकदमा लिखाया गया है।
यह भी पढ़ें:- डॉक्टर का जुर्म ‘बलात्कार, ब्लैकमेल, धोखा, जान से मारने की धमकी’
मुख्य अभियुक्त कि गिरफ्तारी की गई है। पीड़िता के बयानों के आधार पर विवेचक द्वारा मेडिकल कराया जा रहा है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। और गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें चार और एक अज्ञात के खिलाफ कमरे में बंद करना और बलात्कार का मुकदमा दर्ज हुआ है।
देखें वीडियो:-