बजरंग दल के पूर्व संयोजक की हत्या के मामले में महिला समेत 4 गिरफ्तार
कानपुर। बजरंज दल के पूर्व जिला संयोजक विजय यादव की निर्मम ह्त्या के मामले में कानपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मामले में हत्यारों का खुलासा करते हुए एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि विजय यादव की हत्या महिला पर नाजायज संबंध का दबाव बनाने की वजह से की गई थी।
यूपी पहुंची डेनमार्क की लाइलाज बीमारी, लक्षण से खा जाएंगे धोखा
आरोपी महिला ने फोन करके विजय को बुलाया था और उसकी हत्या के समय वह खुद मौजूद थी। पुलिस हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। इस हत्याकांड में पुलिस ने पूनम झा उसके पति विनय झा के अलावा विनोद झा और सत्यम को चापड़, चाकू, पेचकश और महिला की खून से सनी साड़ी को बरामद किया है।
गुजरात चुनाव: BJP ने जारी की छठी लिस्ट, कटा आनंदीबेन का टिकट
गौरतलब है कि, कल्याणपुर इलाके के रावतपुर गांव निवासी विजय यादव की 24 नबंवर की शाम चापड़ से काट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। हालांकि मृतक ने मरने से पहले दिए अपने बयान में आरोपियों के नाम बताए थे।
गुजरात चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 76 प्रत्याशियों की सूची, आज नामांकन का आखिरी दिन