गुजरात चुनाव: BJP ने जारी की छठी लिस्ट, कटा आनंदीबेन का टिकट

गुजरात चुनावअहमदाबाद। गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी छठी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 34 उम्मीदवारों के नाम हैं। पार्टी ने सबसे चौंकाने वाला लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन को टिकट नहीं दिया गया। उनकी जगह भूपेंद्र पटेल को टिकट दिया गया है। बता दें कि आज ही नमांकन का आखिरी दिन है।

भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची के बाद जो बगावत और खींचतान का जो दौर शुरू हुआ था, वो नामांकन के आखिरी दिन तक जारी है। कांग्रेस भी इस चुनौती का सामना कर रही है।

यह भी पढ़ें : गरीबों को हर महीने मिलने वाला राशन बंद, अब खाते में पहुंचेगा पैसा!

आज दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। गुजरात में दो चरणों में ही मतदान होना है, ऐसे में आज सभी 182 सीटों पर उम्मीदवारों के नामांकन हो जाएंगे।

इससे पहले 147 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके थे, अब कुल उम्मीदवार 181 हो गए हैं। गौरतलब है कि गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी ने 150 से ज्यादा सीटें जीतना का टारगेट रखा है।

LIVE TV