पुलिस भर्ती परीक्षा में दो जगह पकड़े गए मुन्नाभाई, दे रहे थे दूसरों का इम्तिहान

रिपोर्ट- सूरज मौर्या

हाथरस। यूपी के हाथरस जिले में चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा 2018 में पहले ही दिन दो परीक्षा केंद्र पर दो मुन्नाभाई दूसरों की जगह परीक्षा देते हुए पकड़े गए है। इनमें से एक तो बिहार प्रान्त के नवादा का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और दोनों को जेल भेज दिया है।

फर्जीवाड़ा करते पकड़े गए दो छात्र

यूपी के हाथरस जिले में चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा 2018 में आरपीएम इंटर कालेज तथा आरपीएम डिग्री कालेज परीक्षा केंद्रों पर दूसरे अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देते पकड़े गए और कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आये। इनमे से एक बासुदेव जो कि बिहार प्रान्त के नवादा का रहने वाला है जो कि आगरा के शाहगंज के सत्येंद्र सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था। दूसरा सोनपाल सिंह गांव सलेमपुर जिला फ़िरोज़ाबाद का रहने वाला है जो कि फ़िरोज़ाबाद के ही गांव गोकुल के अपने मामा के लड़के दीपक की जगह परीक्षा दे रहा था।

यह भी पढ़े: मिशन 2019: गाजियाबाद में गरजे योगी, लगाई सासंद और विधायक की क्लास

दरअसल ये फर्जी अभ्यर्थी बायोमैट्रिक सत्यापन में पकड़े गए है। इनके खिलाफ केंद्र व्यवस्थापक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इनमे से बासुदेव का कहना है कि उसे उसके यहां का ही अजय नाम का शख्स 20 हज़ार रूपये में तय करके लाया था। एएसपी ने बताया है की पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकारा है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

LIVE TV