मिशन 2019: गाजियाबाद में गरजे योगी, लगाई सासंद और विधायक की क्लास

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद के दिल्ली मेरठ रोड स्थित एक कॉलेज में बैठक की। इस वार्ता में योगी, सांसद और विधायक से आगे की नीति के बारे में विचार विमर्श किया। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय, संगठन मंत्री सुनील बंसल समेत पश्चिमी यूपी के 19 जिलों के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ 14 सांसद और 59 विधायक भी शामिल हैं।

गाजियाबाद

गाजियाबाद में बीजेपी के सभी नेता उपस्थित

बैठक शुरू करने से पहले मुख्यमंत्री योगी कौशांबी के यशोदा अस्पताल पहुंचे यहां उन्होंने अपने बहनोई का हालचाल जाना। गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद, हापुड़, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बरेली, बागपत, अलीगढ़ और आगरा के सांसद और विधायक इस बैठक में पहुंचे।

लोकसभा 2019 पर वार्ता

इस बैठक में सांसद और विधायकों के साथ मिलकर सीएम योगी ने मिशन 2019 का मंथन किया । वहीं 2019 लोकसभा के लिए आगे की रणनीति रची। इस बैठक में योगी सांसद और विधायकों को मोदी सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का लक्ष्य दिया। वहीं आगे के युद्ध के लिए भी कुछ रण भी तैयार किए। इस बैठक में सीएम योगी ने प्रदेश के अधिकारियों का रिपोर्ट कार्ड भी तैयार किया।

नाराज  नेताओं से की बात  

बताया जा रहा है कि योगी का सबसे पहला मुद्दा प्रदेश की सुरक्षा का था। जिसके तहत उन्होंने कानून व्यवस्था का जायजा लिया। सूत्रों की मानें तो योगी को खबर मिली है कि पार्टी के कुछ सांसद और विधायक पार्टी से नाराज हैं। इन नाराज नेताओं से मिलकर योगी ने उनकी मन की बात जानी और उनकी शिकायत को दूर करने का वादा किया।

LIVE TV