IPL- 11 : पहली जीत के लिए आज बैंगलोर से भिड़ेगी मुंबई

मुंबई। अपने पहले तीन मैचों में हार झेलने वाली मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में पहली जीत के लिए आज वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी।

वानखेड़े स्टेडियम

चौथे मैच में मुंबई अपनी पुरानी हारों को पीछे छोड़कर नई शुरुआत करने की कोशिश करेगी। अपने घर में खेलते हुए उसे इसका फयदा भी मिल सकता है।

मुंबंई को दोनों विभागों में एक साथ मिलकर टीम की जीत के लिए प्रयास करने की जरूरत है। कप्तान रोहित की कोशिश होगी कि वह अपनी टीमों में संतुलन बनाए रखें।

यह भी पढ़ें : #CWG2018: 66 पदकों के साथ भारत ने पूरा किया सफर, ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया पहला स्थान

मुंबई की बल्लेबाजी का ताकत इविन लुइस, रोहित और केरन पोलार्ड हैं। टीम की जीत के लिए इन तीनों का चलना बेहद जरूरी है। वहीं हार्दिक पांड्या उनेक भाई क्रूणाल पांड्या भी बल्ले से तूफानी अंदाज में प्रदर्शन कर सकते हैं।

वहीं, गेंदबाजी में टीम को इस साल नया हथियार मिला है। लेग स्पिनर मयंक मरक डे टीम के लिए अभी तक काफी उपयोगी साबित हुए हैं। वहीं मिशेल मैक्लेघन और मुस्ताफिजुर रहमान पर जसप्रीत बुमराह का साथ देने की जिम्मेदारी है। रहमान ने बीते मैचों में आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी की है। वह बुमराह के बाद टीम के डेथ ओवर विशेषज्ञ बन गए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ताकत उसकी बल्लेबाजी है। टीम के पास ब्रेंडन मैक्कलम, विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स और क्विंटन डी कॉक जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं जो कहीं से भी मैच का रूख बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : #CWG2018: ‘शर्मनाक’ समापन समारोह के लिए आयोजन समिति ने माफी मांगी

गेंदबाजी में वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल ने काफी प्रभावित किया है। तेज गेंदबाजी में उसके पास कुलवंत खेजरोलिया, क्रिस वोक्स हैं। कोहली कल के मैच में मोहम्मद सिराज को मौका दे सकते हैं। बाकी इस विभाग में बड़ी जिम्मेदारी उमेश यादव को निभानी होगी।

मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, केरन पोलार्ड, मुस्तफिजुर रहमान, सूर्यकुमार यादव, क्रूणाल पांड्या, ईशान किशन, राहुल चहर, इविन लुइस, सौरभ तिवारी, बेन कटिंग, प्रदीप सांगवान, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, तजिन्दर सिंह, शरद लुंबा, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, मयंक मरक डे, अकिला धनंजय, अनुकूल रॉय, मोहसिन खान, एमडी निधीश, मिशेल मैक्लेघन।

यह भी पढ़ें : IPL- 11 : राणा, रसैल के बल्ले के बाद फिरकी में फंस कर हारी दिल्ली

बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, सरफराज खान, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, ब्रेंडन मैक्लम, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, क्विंटन डी कॉक, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, कोलिन डी ग्रांडहोमे, उमेश यादव, मोइन अली, मनन वोहरा, अनिकेत चौधरी, मुरुगुन अश्विन, मनदीप सिंह, पवन नेगी, मोहम्मजद सिराज, पार्थिव पटेल, अनिरुद्ध जोशी, पवन देशपांडे, टिम साउदी, कोरी एंडरसन।

LIVE TV