मुंबई सत्र न्यायालय की इमारत में आग, मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां

मुंबई सत्र न्यायालयमुंबई| मुंबई सत्र न्यायालय की इमारत में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. बीएमसी आपदा नियंत्रण के अनुसार, सुबह करीब सात बजे इमारत की तीसरी मंजिल पर आग की लपटें देखी गईं. आग बुझाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया है.

अभी तक हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

इससे पहले भी अंधेरी के मरोल इलाके की मैमून बिल्डिंग में देर रात आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 7 लोग घायल हुए थे.

यह भी पढ़ें : AMU का कश्मीरी स्कॉलर हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा! AK-47 के साथ आया सामने

वहीं, बीते सप्ताह कमला मिल्स कंपाउंड में स्थित वन-एबव पब में आग लगने से 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे. इसके बाद पब के दो मैनेजर्स को गिरफ्तार किया गया था. ये दोनों 8 दिसंबर की रात जब मोजोज़ रेस्टोरेंट और वन-एबव पब में आग लगी उस वक्त ये दोनों वहां मौजूद थे. मुंबई पुलिस ने इन दोनों को लापरवाही बरतने के जुर्म में गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें : मुंबई के पब में लगी भीषण आग से 15 की मौत, सीएम ने दिया कार्रवाई का आदेश

LIVE TV