AMU का कश्मीरी स्कॉलर हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा! AK-47 के साथ आया सामने

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटीनई दिल्ली। कश्मीर में आतंक का नामोनिशान मिटाने के लिए भारतीय सेना ने मिशन छेड़ रखा है। लेकिन नए लोग आतंकी संगठनों से जुड़ सेना की कोशिश पर पलीता लगाने में लगे हुए हैं।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) से पीएचडी रिसर्च स्कोलर मनन वानी ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली है। खबरों की माने तो वानी के हाथ में एके-47 है, कहा जा रहा है कि वानी ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन ज्वाइन कर ली है।

यह भी पढ़ें : अगर कूड़ेदान में फेकतें हैं फल के छिलके, तो भूल जाएं तरक्की

मनन वानी कुपवाड़ा जिले के लोलाब का रहने वाला है। वह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जियोलॉजी में पीएचडी कर रहा था। 26 साल का वानी तीन दिन पहले घर आने वाला था। लेकिन उसने घर पर कोई खबर नहीं दी।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वानी पिछले पांच साल से एएमयू में रह रहा था, वहां उसने एमफिल की डिग्री भी ली। रविवार को ही वानी के परिवार की तरफ से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस मामले पर कहा है कि अभी व्यक्ति की आतंकी बनने की पुष्टि नहीं की जा सकती है। जो तस्वीर वायरल हो रही है, वह फोटोशॉप भी हो सकती है। पुलिस ने कहा कि स्कॉलर 3 जनवरी से लापता था, उसकी आखिरी लोकेशन दिल्ली पता चल पाई है।

LIVE TV