‘मुल्‍क’ को बचाने का तापसी ने उठाया जिम्‍मा, 27 को होगा ब्‍लास्‍ट

मुंबई। तापसी पन्नू एक बार फिर कोर्ट पहुंच गई हैं। इस बार वह एक गुनाहगार बनकर नहीं बल्कि वकील बनकर ‘मुल्‍क’ के लिए अपनी आवाज उठाती दिखेंगी। बदलते वक्‍त के साथ मुद्दे भी बदलने लगते हैं। ‘पिंक’ की मीनल के बाद अब तापसी मुल्‍क की ‘आरती’ बनकर मौजूदा समय के प्रासंगिक मुद्दे को उठाएंगी।

तापसी मुल्‍क की

तापसी ने ट्वीट करके अपनी अपकमिंग फिल्‍म की जानकारी दी है। उन्‍होंने फिल्‍म के कोर्टरूम सीन की तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘ एक बार फिर अदालत होगी, कटघरा होगा, एक परिवार होगा, एक मानसिकता होगी और विरोध होगा। perhaps the most relevant topic of current time  #Mulk और हाँ ….. रमज़ान मुबारक 🙂 – Aarti

(पूरा नाम जानने के लिए मिलिए cinema घर मैं 27th July 2018 को….. इन्तज़ार रहेगा)’

तापसी के इस ट्वीट से साफ जाहिर होता है कि उनकी यह फिल्‍म भी ‘पिंक’ की संगीन मुददे को उठाएगी। तस्‍वीरों और ट्वीट के मुताबिक इस फिल्‍म में बेहतरीन कंटेंट देखने को मिल सकता है।

तापसी पन्नू के अलावा ऋषि कपूर ने भी फिल्‍म में अपने लुक की तस्‍वीर शेयर की है। ‘मुल्क’ 27 जुलाई को रिलीज होगी ऋषि ने सोमवार को फिल्म की एक तस्वीर ट्वीट की। तापसी के द्वारा शेयर की गई तस्‍वीर में वह एक अदालत के एक कक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं और तापसी वकील की पोशाक में नजर आई हैं।

यह भी पढ़ें: प्रियंका-दिशा के बाद ‘भारत’ में हुई एक और Gorgeous गर्ल की एंट्री

ऋषि ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘मुल्क’ 27 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म का डायरेक्शन अनुभव सिन्हा कर रहे हैं। इसे दीपक मुकुट और अनुभव सिन्हा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

 

LIVE TV