संसद में हुआ आग और पानी का मिलन, BJP फायरब्रांड नेता ने मुलायम के छुए पांव

नई दिल्ली। आग और पानी का कभी मिलन कभी नहीं हो सकता, ये कहावत तो सबने पढ़ी ही होगी। लेकिन ऐसा हुआ है। दो अलग-अलग विचारधारा के लोग, जो आग और पानी की हैं, संसद में मिल ही गए।

संसद

बुधवार को बजट सत्र के दौरान संसद परिसर के बाहर देखने को उस वक्‍त मिली जब सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव संसद से बाहर निकल रहे थे तो उस वक्‍त बीजेपी के कद्दावर नेता विनय कटियार भी वहां उपस्थित थे।

बस फिर क्‍या था, शिष्‍टाचार दिखाते हुए विनय कटियार ने मुलायम सिंह यादव के पैर छुए। मुलायम सिंह यादव ने उनको आशीर्वाद भी दिया। दोनों नेताओं ने एक दूसरे की कुशल-क्षेम पूछी। उस वक्‍त मुलायम सिंह के साथ सपा नेता और सांसद धर्मेंद्र यादव भी वहां उपस्थित थे।

हालांकि ये अलग बात है कि यूपी की सियासत में ये दोनों दिग्‍गज नेता अलग-अलग राजनीतिक विचाराधारा की नुमाइंदगी करते हैं। उल्‍लेखनीय है कि विनय कटियार बीजेपी के राज्‍यसभा सदस्‍य के रूप में रिटायर हो रहे हैं।

राज्‍यसभा सदस्‍यों की विदाई

उल्‍लेखनीय है कि, बुधवार को राज्यसभा ने सेवानिवृत्त हो रहे अपने करीब 60 सदस्यों को विदाई दी और इस मौके पर सभापति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सदन के नेता अरूण जेटली तथा विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने उनके योगदान की सराहना की तथा उनके बेहतर भविष्य की कामना की।

जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें उपसभापति पी जे कुरियन, सदन के नेता अरूण जेटली, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के अलावा मनोनीत सदस्य रेखा तथा सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं। हालांकि जेटली और प्रसाद सहित कई सदस्य उच्च सदन के लिए पुन:निर्वाचित हुए हैं।

LIVE TV