भाजपा में शामिल हुए दीदी के सारथी, बोले- पीएम मोदी के मार्गदर्शन में काम करना मेरा सौभाग्य

मुकुल रॉयनई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता और ममता बनर्जी के बेहद करीबी रहे पूर्व रेलमंत्री मुकुल रॉय शुक्रवार को भगवाधारी हो गए। उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीज और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद रॉय ने कहा कि अब से उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में कार्य करने का मौका मिलेगा, यह उनका सौभाग्य है। वहीं रॉय के पार्टी का मेंबर बनने के मौके पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा को भी मुकुल रॉय के अनुभव का फायदा मिलेगा।

भोपाल में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, सब इंस्पेक्टर निलंबित

भाजपा में शामिल होने के बाद रॉय ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के लिए बंगाल की सत्ता का रास्ता भाजपा की वजह से ही आसान हो पाया और वह राज्य में अपनी सरकार बना पाई। रॉय ने इस मौके पर बताया कि ‘साल 1997 में टीएमसी का गठन हुआ और 1998 में लोकसभा चुनाव पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी की मदद से ही लड़ा था और इसके बाद टीएमसी एनडीए का हिस्सा रही। भाजपा की मदद के बिना तृणमूल कांग्रेस स्थापित ही न हो पाती।’ इस मौके पर रॉय ने कहा कि भाजपा कम्युनल नहीं सेक्युलर पार्टी है और जल्द पश्चिम बंगाल की सत्ता पर भी काबिज होगी।

अब डिस्टेंस लर्निंग से नहीं हो पाएंगे टेक्निकल कोर्स, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

गौरतलब है कि पूर्व टीएमसी नेता मुकुल रॉय के भाजपा में शामिल होने की अटकले काफी दिनों से चल रही थी। पिछले माह ही राज्यसभा से उनका इस्तीफा मंजूर किया गया था। रॉय ने बीती 11 अक्टूबर को राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा था।

LIVE TV