
देहरादून। दून में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश के वजह से यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। कहीं मकान तो कहीं मिट्टी की दीवार गिरने की खबर आती रही है। जिस कारण यहां की जनता को डर बना हुआ है कि कब उनके साथ भी इस तरह का हादसा हो जाए। ऐसा ही एक दर्दनाक मामला सहस्रधारा रोड डांडा लखौंड से आया है। यहां एक मकान के बैक साइड पुश्ता बनाते समय मिट्टी की ढांग गिर गई। जिसके गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे की पुलिस को सूचना दी गई। घटना पर पहुंचाी एसडीआरएफ और फायर की टीम द्वारा 6 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चला।
इंडियन सुपर लीग में एफसी गोवा और शिलांग के 3 क्लबों के बीच समझौता
फावड़े-बेलचे से चला रेस्क्यू
इस ढांग के मलबे में दबकर दो मजदूरों ने अपनी जान गंवाई जबकि एक मजदूर घायल हो गया है। घायल मजदूर ने ही पूरी घटना की जानकारी आस पास के लोगों को और पुलिस को दी। मौके पर पुलिस के साथ एसडीआरएफ और फायर की टीम भी वहां पहुंची। दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से फावड़े-बेलचे से रेस्क्यू अभियान चलाते हुए छह घंटे की मशक्कत के बाद उन शवों को बाहर निकाला।
एसओ राजपुर हरिओम राज चौहान के मुताबिक, मंगलवार दोपहर डांडा लखौंड स्थित समचू डोलमा के मकान के पीछे पुश्ता निर्माण हो रहा था।मृतकों की पहचान राजेश्वर गिरी (40) पुत्र भूसी गिरी निवासी पिरारी थाना इनरवा जिला पश्चिमी चंपारण, हालपता गैस गोदाम के पास, सहस्रधारा रोड और नंदलाल (23) पुत्र वासुदेव मेहतो, निवासी ग्राम चौबेटूला पोस्ट शिवराजपुर थाना जोगापट्टी जिला बेतिया, बिहार हाल निवासी प्रेरणा स्टोर के सामने, कृष्णा मंदिर सहस्रधारा रोड के रूप में हुई। घटना में जो घायल हुए, वह काशी मेहतो (40) पुत्र गंगा मेहतो, निवासी गोखुला थाना शिकारपुर, जिला बेतिया, बिहार हैं।
टमाटर के 300 रुपए दाम ने पाक की करी लाल, फिर भी भारत से नहीं खरीदने को तैयार