MP: इंदौर में सामने आए 24 घंटों में 95 नए मामले, जिले में 2565 हुई कोरोना मरीजों की संख्या

मध्यप्रदेश। देश में इस वक्त कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. कुछ राज्य ऐसे हैं जिनके हालात रोज़ ही बिगड़ते नजर आ रहे हैं. इनमें मध्यप्रदेश भी है जहां का इंदौर जिला सबसे ज्यादा प्रभावितों में से एक हैं. इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान 95 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही, जिले में महामारी की जद में आए लोगों की तादाद 2,470 से बढ़कर 2,565 पर पहुंच गई है.

 

 

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 संक्रमित पाए गए 71 वर्षीय पुरुष की यहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। इसके बाद जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 101 पर पहुंच गई है।

लॉकडाउन 4.0 पर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल बोले- बस सेवा शुरू होंगी, 20 यात्री बैठ सकेंगे

प्रदेश सरकार के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अस्पतालों में इलाज के बाद जिले के 1,174 मरीज इस महामारी से उबर चुके हैं। इंदौर जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप की शुरुआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी।

प्रशासन ने इंदौर की शहरी सीमा में 25 मार्च से कर्फ्यू लगा रखा है, जबकि जिले के अन्य स्थानों पर सख्त लॉकडाउन लागू है।

 

LIVE TV