MP: मध्य प्रदेश असिस्टेंट सर्जन के पद पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल

मध्य प्रदेश (MP) के युआओं के लिए एक अहम खबर सामने आई है। MP में अगर आप जॉब पाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह शानदार मौका है। दरअसल पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से असिस्टेंट सर्जन वेटरनरी पोस्ट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य में कुल 129 खाली पड़े पदों को भरा जाएगा।

इच्छुक उम्मीदवार एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट– mppsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 25 सीटें रखी गई है। इसके अलावा ओबीसी के लिए 21 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 8 सीटें, एससी कैटेगरी के लिए 12 सीटें और एसटी वर्ग के लिए 63 सीटों की भर्तियां होंगी। वहीं, अभ्यर्थी की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

हालांकि, आरक्षित वर्ग में आने वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी। इन पदों पर आवेदन का प्रोसेस 5 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा। वहीं, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 नवंबर 2021 तक है। आपको बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार 4 नवंबर 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड से आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

LIVE TV